हाथरस, मई 20 -- डीआरबी मैदान पर चल रहा स्व रविकांत गुप्ता की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट हाथरस के वरिष्ठ शिक्षाविद स्व रविकांत गुप्ता की याद में डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान पर में टीचर्स प्रीमियर लीग का आयोजन कराया जा रहा है। सोमवार को लीग का तीसरा मुकाबला सुखदेव सेंसेशन बनाव राजगुरु रॉयल्स के मध्य हुआ। जिसमें सुखदेव सेंसेशन की टीम ने आसानी के साथ मुकाबला जीत लिया। सोमवार को टीचर्स क्रिकेट लीग का तीसरा मैच सुखदेव सेंसेशन बनाम राजगुरु रॉयल्स के मध्य हुआ।राजगुरु रॉयल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सुखदेव सेंसेशन ने पहले खेलते हुए 187 रन का लक्ष्य दिया। इंद्रजीत सिंह ने 44 गेंद में 67 रन व नीरज चाहर ने 18 गेंद में 47 रन,प्रवीण ठाकुर ने 20 गेंद में 43 का योगदान दिया। राजगुरु रॉयल्स की पूरी टीम 70 रन बनाकर आउट हो गई। तेजवीर सिंह ने...