रिषिकेष, अगस्त 9 -- नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट ने रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान महिलाओं और छोटे बच्चों ने तिलक लगाकर राखी बांधी। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रतीक कालिया ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में ट्रस्ट बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग का भरोसा भी दिया। नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम का उद्देश्य एक जिम्मेदार सामाजिक व्यक्तित्व को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके चौमुखी विकास की जिम्मेदारी से जोड़ना था। महिला एवं बच्चियों ने राखी का पवित्र धागा बांधकर महिला सुरक्षा एवं उत्थान के लिए जिम्मेदारी का वचन लिया। प्रतीक कालिया ने कहा कि ट्रस्ट ने मुझे एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी सौंपी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने मुझे कई बहनों का भाई बनाकर एक फर्ज...