देवघर, अक्टूबर 14 -- देवघर। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के बाद जो भी फूल, बेलपत्र इत्यादि निकलता है, उसे संग्रहित कर मानसरोवर स्थित बनाए गए ट्रीटमेंट प्लांट पर मशीन के माध्यम से उसका निष्पादन किया जा रहा है। इसके बाद नगर निगम के प्रेशर डंपर द्वारा उस फूल एवं बेलपत्र को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट पछियारी कोठिया में पहुंचाया जा रहा है। साथ ही जल्द ही कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के सहयोग से मंदिर के फूलों व बेलपत्रों से ऑर्गेनिक खाद बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बाबा मंदिर में जलार्पण के बाद निकलने वाले जल को एक बार फिर से नीर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से उपयोग में लाया जाएगा। ताकि मंदिर के आसपास बेलपत्र, नीर और जल जमाव को सही तरीके से निष्पादित किया जा सके। इसके साथ ही नीर ट्रीट...