चाईबासा, मई 30 -- नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी साप्ताहिक हाट परिसर स्थित बाजार शेड से स्थानीय आदिवासी महिला दर्जी को हटाने से नाराज मानकी-मुंडा संघ ने विरोध जताया। महुदी स्टेशन बस्ती की महिला सुमंती लागुरी,रोबड़ो साई की दशमती चातोंबा व शुरू चांपिया की शिकायत पर गुरुवार को हाट प्रांगण स्थित बाजार शेड निरीक्षण कर हकीकत जानने के लिये मानकी मुंडा संघ पहुंचे हुये थे। निरीक्षण के दौरान आदिवासी एशोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम हेम्ब्रम,बालीझोर मुंडा घासोवा बारजो,मेरेलगाड़ा मुंडा जयराम बारजो,गौतम मिंज,गणेश केराई,पेटेता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मंगीलाल केराई आदि मौजूद थे। महिलाओं ने शिकायत करते बताया कि वे लोग मंगलवार के दिन हाट प्रांगण में खाली पड़े बाजार शेड की साफ-सफाई कर सिलाई मशीन लेकर कपड़े सिलाई शुरू की थी। ठीक इसी समय वर्षों से शेड पर कब्जा किये...