सीवान, नवम्बर 3 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। छठ महापर्व की समाप्ति के बाद प्रवासियों के काम पर लौटने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी स्थानीय जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गयी। विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपनी ट्रेनों के आने तक यात्री इंतजार करते दिखे। प्लेटफार्मों से गुजरने वाली ट्रेनों में भर-भरकर यात्री अपने गंतव्य के लिए निकल रहे थे। हालात यह रहा कि रूट पर संचालित अधिकतर नियमित ट्रेनें अपने नीयत समय पर जबकि कई विशेष ट्रेनें अपने अपनी नीयत समय से कई घंटों की देरी से चल रही थीं। हद तो तब हो गयी जब अमृतसर से चलकर किशनगंज को जाने वाली ट्रेन नंबर 05733 विशेष ट्रेन अपने नीयत समय से करीब 12 घंटे की देरी से चलने की जानकारी यात्रियों को हुई। ऐसे ही मऊ से छपरा को जाने वाली ट्रेन नंबर 55102 नंबर की ट्रेन अपने नीयत समय से अनिश्चितकालीन विलंब बताय...