मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि काजीमोहम्मदपुर थाना के नीम चौक दुर्गा मंदिर रोड स्थित रंजीत साह के कमरे से लाखों का आभूषण चोरी कर लिया गया है। घटना बीते तीन मार्च को दोपहर साढ़े 12 बजे की है। पीड़ित ने काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें पड़ोस के किरायेदार दो युवती पर शक जताया है। पुलिस को बताया है कि शक्ति नगर धनुकार टोला स्थित सोनू कुमार के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहते है। बीते तीन मार्च की दोपहर करीब साढ़े बजे साला की शादी में जाने के लिए पत्नी तैयार हो रही थी। इसी बीच कमरे में ट्रॉली बैग में रखा हुआ जेवर पायल, चांदी की चाबी, सोने का झुमका और मंगलसूत्र सहित अन्य जेवर गायब मिले। दोनों युवती पर गहने गायब करने का शक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...