समस्तीपुर, जून 19 -- नगर निगम क्षेत्र के नीम गली में घनी आबादी है। बावजूद बुनियादी सुविधाओं के लिए भी लोग यहां बेबस हैं। इस इलाके के लोग नाली, सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, नियमित सफाई जैसी सुविधाओं से वंचित हैं। इस गली में खासकर बांध क्षेत्र का इलाका तो हर सुविधा से पूरी तरह महरूम हैं। नागरिक सुविधाओं का विकास अबतक नहीं किया जा सका है। शहर के लिए यह गली बहुत महत्वपूर्ण है। मगरदही घाट के रास्ते बूढ़ी गंडक नदी के दाएं तट से लेकर जितवारपुर तक बाइपास के रूप में इस सड़क का लोग इस्तेमाल करते हैं। बोले समस्तीपुर के तहत बांध पर बसे लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात की। स्थानीय मुकेश कुमार बताते हैं कि सबसे बड़ी समस्या फिलहाल पेयजल को लेकर बनी हुई है। इस गर्मी में पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। जबकि बरसात के दिनों में निचले रोड पर बरसात का ...