रामपुर, अगस्त 18 -- औद्योगिक इकाइयों में टेक्निकल ग्रेड यूरिया की जगह सब्सिडी वाला नीम कोटेड यूरिया इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। जांच में इसकी पुष्टि होने पर जिला कृषि अधिकारी ने उत्तराखंड की कियां इंडकेम सर्विसेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शासन ने 11 जून को आदेश जारी कर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में निरीक्षण के दौरान नाइट्रोजिनस कंपाउंड अथवा टेक्निकल ग्रेड यूरिया के स्थान पर नीम कोटेड यूरिया के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में 9 जून को जिला कृषि अधिकारी और उपायुक्त उद्योग की संयुक्त टीम ने भमरौआ रोड स्थित मैसर्स एसके इंडस्ट्रीज, बढ़पुरा शर्की का निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्लाईवुड निर्माण के लिए उपलब्ध टेक्निकल ग्रेड यूरिया की 10 बोरियों में से टीम ने नमूना लिया। एक थैली को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला...