मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। लालूछपरा पंचायत में मनरेगा से नीम कॉरिडोर बनवा रहे गोपालपुर निवासी मुखिया इसवी राय से एक लाख रंगदारी मांगी गई है। मामले को लेकर मुखिया ने गांव के हरिकिशोर राय और विजय राय के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मुखिया ने पुलिस को बताया कि पंचायत की ग्रामीण सड़क किनारे मनरेगा से नीम कॉरिडोर बनवाया जा रहा है। हरिकिशोर राय और विजय राय समेत अज्ञात पांच लोग पौधे और घेरा को उखाड़ कर ट्रक पर लोड कर रहे थे। पूछने पर उग्र हो गए और कहने लगे एक लाख रुपये रंगदारी नहीं दोगे तो पंचायत में एक भी पौधा नहीं रहने देंगे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते 23 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय नया टोला परिसर में ग्रामसभा बुलाकर घटना से लोगों को अवगत कराया। 26 फरवरी की सुबह सात बजे के करीब एनएच किनारे टहल रहा था। दो बाइक पर सवार ह...