भभुआ, जुलाई 23 -- जेल परिसर के बाग के मध्य बंदियों को समाज व परिवार की जिम्मेदारी की शिक्षा दे सोंच बदलने की कोशिशि कर रहे जेल अधिकारी मंडल कारा के बंदियों, अधिकारी व कर्मियों को मिल रही शुद्ध ऑक्सीजन नीम के पत्ते, बीज, छाल और तेल से नियंत्रित की जा सकती हैं कई बीमारियां 500 नीम के पौधे रोपे गए हैं जेल परिसर में (हिन्दुस्तान विशेष) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कारा प्रशासन ने जेल परिसर को नीम कॉरिडोर के रूप में विकसित किया है। इससे बंदियों, अधिकारी व कर्मियों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल रही है। मंडल कारा परिसर में महात्मा गंाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 500 नीम के पौधे रोपे गए हैं। अब कारा प्रशासन ने जेल परिसर में रोपने के लिए 10 हजार फलदार व छायादार पौधों की मांग की गई है। परिसर में 1000 पौधे आम, पपीता, कटहल, शरीफा, मोहगनी, सागवा...