घाटशिला, फरवरी 17 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। कभी-कभी पेड़ पौधों में अचानक अजीब दृश्य देखने को मिलते हैं। इस दृश्य को देखने वालों की भीड़ लगने लगती है। इसी तरह का एक नजारा पिछले शुक्रवार से बहुलिया पंचायत अंतर्गत असुरूडी गांव में स्थित आश्रम में देखने को मिला। आश्रम के बगीचे में लगा एक नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलते देखा गया। ऊपर की टहनी से निकलकर तने के सहारे यह पदार्थ जमीन पर काफी मात्रा में जमा हो रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण इस दृश्य को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। लोगों के लिए यह आश्चर्य का विषय बना हुआ है। लोग इसे दैविक चमत्कार मान कर आस्था से जुड़ रहे हैं। पूजा-पाठ करने की बात कर रहे हैं। कोई लोग इसे रोगों की अचूक दवा बता रहे हैं। लोग तरल पदार्थ को बर्तन में भरकर घर ले जा रहे हैं। नीम के पेड़ को ...