मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- लहंगपुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के पास मंगलवार शाम सड़क किनारे नीम के पेड़ में बाइक टकराने से युवक की मौत हो गई। वह अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लहंगपुर चौकी क्षेत्र के राजापुर पहड़ी गांव निवासी 26 वर्षीय दीपू बिंद पुत्र जग्गन बिंद बाइक लेकर घर से निकले। वह बामी गांव किसी काम से गए थे। देर शाम गांव से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही बामी गांव के पास पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ में टकरा गई। हादसे में दीपू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। यहां डा. पंकज सिंह ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृत यु...