कानपुर, दिसम्बर 15 -- सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थानाक्षेत्र के बिलटी गांव के पास गेहूं के खेत में खड़े नीम के पेड़ में नंदना घाटमपुर गांव के रहने वाले एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। वह दो दिन पहले अपनी बहन के यहां भैथाना गांव आया था। जानकारी पर वहां पहुंचे परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के नंदना गांव का रहने वाला चौबीस वर्षीय शिव सिंह उर्फ अंशू सिंह मानसिक तनाव का शिकार था। शनिवार को वह गजनेर थाना क्षेत्र के भैथाना गांव में रहने वाली अपनी बहन सोनी पत्नी कल्लू सिंह के यहां आया था। रविवार को वह घर से चुपचाप निकल गया था। देर रात तक उसके नंदना नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को उसका शव बिल्टी गांव के पास गेहूं के...