मऊ, नवम्बर 15 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजोपुर स्थित मुहल्ला पश्चिमपुरा में शनिवार की सुबह नीम के पेड़ के नीचे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजोपुर पश्चिमपुरा मुहल्ला निवासी 39 वर्षीय अनिल राजभर शुक्रवार को मछली पकड़ने के लिए हामीरपुर नाले पर गया हुआ था। लेकिन मछली पकड़कर वह वापस घर नहीं लौटा, परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन किया। इस बीच शनिवार की सुबह जब गांव के लोग खेत की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान गांव के पास ही नीम के पेड़ के नीचे युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला। युवक के शव को देखकर ग्रामीणों के पैरों तले...