हरदोई, नवम्बर 5 -- बेनीगंज। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के प्रतापनगर चौराहा-बेनीगंज मार्ग पर बुधवार तड़के सड़क किनारे स्थित वर्षों पुराने नीम के पेड़ में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर वन रेंजर विनय कुमार सिंह और प्रतापनगर चौकी प्रभारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीण नलों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बिजली न होने से समर चालू न हो पाने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड टीम संडीला से पहुंची और धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...