औरंगाबाद, जून 16 -- दाउदनगर नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित विशाल नीम के पेड़ की एक मोटी टहनी टूटकर बिजली के तार और मुख्य सड़क पर गिर जाने से सोमवार को बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। कुछ समय तक यातायात भी पूरी तरह ठप हो गया। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों आए तेज आंधी-तूफान के प्रभाव से यह टहनी अचानक गिर पड़ी। इस घटना से जहां बिजली आपूर्ति बाधित हुई, वहीं सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। नगर परिषद व विद्युत विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर टहनी हटाई और विद्युत आपूर्ति बहाल की। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नीम का पेड़ काफी पुराना और विशाल है, जिसकी टहनियां कमजोर हो चुकी हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति से बचने के लिए नगर परिषद को पेड़ों की जांच कर जरूरी छंटाई करवानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...