हाथरस, अगस्त 19 -- सादाबाद। उत्तर प्रदेशीय ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4 और 10 के तहत वन विभाग के वन रक्षक व मढ़ापिथु बीट प्रभारी विनय कुमार ने सादाबाद कोतवाली में उदयवीर सिंह निवासी गोल नगर सादाबाद और केपी सिंह निवासी कोरना मुरसान हाथरस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप है कि 17 अगस्त को शाम छह बजे मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वह हमराह राजकुमार सारस्वत के साथ गांव बहादुरपुरभूप में उदयवीर सिंह के खेत पर पहुंचे तो वहां देखा कि एक नीम का वृक्ष जिसकी गोलाई 155 सेमी है, को अवैध रूप से काटकर एक वाहन में लादकर ले जाया जा रहा था। उक्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया और सादाबाद पुलिस को सुपुर्द किया गया। स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर मालूम हुआ कि उक्त वृक्ष पेड मालिक उदयवीर के द्वा...