बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। सहसवान क्षेत्र के धुबिया गांव में नीम का पेड़ काटने के विवाद में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गई। पीड़ित संजीव पुत्र विद्वाराम निवासी धुबिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका खेत गांव के रकवे में स्थित है, जिसमें नीम का पेड़ खड़ा था। गांव के ही कमल, राजेश पुत्रगण रामेश्वर, अक्षत पुत्र प्रेम सिंह और रामेश्वर पुत्र गुलफान कई दिनों से पेड़ काटने की नीयत बनाए हुए थे। चार नवंबर की दोपहर करीब एक बजे जब संजीव अपने पिता विद्वाराम और भाई रंजीत के साथ खेत में पानी का पाइप बिछा रहा था, तभी उक्त लोग नीम का पेड़ काटने लगे। जब रोकने का प्रयास किया तो चारों ने लाठी-डंडों, गंडासे और धारदार हथियारों से संजीव, उसके पिता और भाई पर हमला कर दिया। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जां...