गाजीपुर, मई 31 -- जमानिया। थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शुक्रवार सुबह नीम का पेड़ काटने और मिट्टी हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे और फावड़े चलने लगे। घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित राजा बाबू यादव निवासी रसूलपुर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार कि सुबह करीब 8:20 बजे गांव के ही कुछ लोग पेड़ काट रहे थे और मिट्टी हटा रहे थे। जब राजा बाबू यादव और उनके परिजन चंदन यादव, मंदन यादव और रीता देवी ने इसका विरोध किया, तो विपक्षियों ने लाठी-फावड़े से हमला कर दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंध...