किशनगंज, अक्टूबर 6 -- ठाकुरगंज, एक सवाददाता। ठाकुरगंज में नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसके बाद प्रभावित लोगों के लिए नीमुगुड़ी में राहत शिविर लगाया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मेची का कहर सीमावर्ती क्षेत्र के भात गांव पंचायत के ठिकाटोली, ठिकाटोली रेल गेट बक्सर भिट्ठा एसएसबी कैंप, थारो धांधीनी, नींबू गुरी आदिवासी टोला अंसारी टोला के साथ पासवान टोला पूरी तरह मेंची नदी की चपेट में है। उन्होंने बताया कि नींबू गुड्डी आदिवासी टोला, अंसारी टोला के साथ नींबू गुड्डी पासवान टोला के लगभग 300 बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय नींबू गुड़ी में रेस्क्यू कर लाया गया है। उनके खाने-पीने के लिए विद्यालय में ही रसोई की भी व्यवस्था कराई गई है।

हिंदी हिन्...