बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- नीमी में अतिक्रमण पर जला प्रशासन का बुल्डोजर आठ घरों के अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल थे तैनात फोटो शेखोपुरसराय : नीमी गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान जुटी लोगों की भीड़। शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। नगर पंचायत के नीमी गांव में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। आठ घरों की दीवारें सहित अवैध रूप को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुटी रही। अंचलाधिकारी राकेश रौशन भारती ने बताया कि शिकायत की जांच में यह पाया गया था कि नीमी गाँव के कई लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कर रखा था। उसी आलोक में आठ घरों से अतिक्रमण हटाया गया। श्रवण पांडेय, अजय पांडेय, संजय सिंह, मदन सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा किए गए निर्माण को तोड़ा गया। कार्रवाई के दौर...