औरंगाबाद, अगस्त 8 -- मदनपुर अंचल के नीमा गांव में कृषि क्षेत्र का भूमि सर्वेक्षण और किस्तवार कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। कानूनगो विमलेश कुमार ने बताया कि नीमा आंजन के नीमा बस्ती में 70 प्रतिशत क्षेत्र का किस्तवार कार्य समाप्त हो चुका है। उन्होंने सभी रैयतों से अनुरोध किया कि वे सर्वे अमीन अंशु कुमारी के साथ संपर्क कर अपनी जमीन का किस्तवार कार्य सुनिश्चित करें। किस्तवार पूरा होने के बाद रैयतों को खानापूरी प्रक्रिया के तहत अपने नाम से खाता दर्ज कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज सर्वे अमीन के समक्ष जमा करने होंगे। कानूनगो ने रैयतों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है। सर्वेक्षण कार्य में सर्वे अमीन राधिका कुमारी, नीतू कुमारी, अंशु कुमारी, नूतन कुमारी और राहुल कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...