रामपुर, अप्रैल 15 -- नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संगठन का 77वां स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास से मनाया। रविवार की रात नैनीताल हाईवे स्थित एक होटल परिसर में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेदक एवं यूनानी अधिकारी डा. हरिओम, विशिष्ट अतिथि डा. वीवी शर्मा, डा. पीके शर्मा, शाखा अध्यक्ष डा. पीके जैन, सचिव डा. वीके शर्मा ने संयुक्त रूप से भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने चिकित्सा और चिकित्सकों के बीच आने वाली समस्याएं और समाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां द...