पीलीभीत, अप्रैल 25 -- नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) ने पहलगाम नरसंहार कांड पर गहरा रोष व्यक्त किया। स्थानीय सिविल लाइंस नकटा दाना अनिल-अनीता क्लीनिक पर शोकसभा कर नरसंहार में मारे गए स्वर्गवासी हुए निअपराध लोगों के लिए प्रभु से मोक्ष की कामना की। सभी ने भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल को अपनी-अपनी क्लीनिक पर काला फीता बांधकर विरोध मनाया जाएगा। शोक सभा में नीमा अध्यक्ष डॉ.दुष्यंत त्यागी, पूर्व अध्यक्ष डॉ.अनिल सक्सेना,डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ.अनुरीता सक्सेना, डॉ. अटालमणि, डॉ.सलमान अली ,डॉ.अमित आनंद, डॉ. फहीम खान, डॉ. विवेक छत्री ,डॉ.विवेक मिश्रा,डॉ.अफसर कुरैशी आदि आयुष डॉक्टर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...