बलरामपुर, जुलाई 22 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय देवीपाटन रोड स्थित मधुरिमा इन पैलेस के सभागार में डॉ मो. शरीफ खां की अध्यक्षता में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की आवश्यक बैठक की गई। बैठक में संस्थापक सदस्य डॉ राजेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उनके द्वारा चिकित्सीय सेवा के दौरान किए कार्यों की सराहना भी की गई। साथ ही सभी चिकित्सकों से उनकी जीवन से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया गया। अध्यक्ष डॉ मो. शरीफ खां ने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर जारी स्वास्थ्य जागरूकता, टीकाकरण व अन्य कार्यक्रमों में नीमा के चिकित्सक अपना भरपूर सहयोग प्रदान करते हैं। बैठक का संचालन करते हुए डॉ रवि मिश्र ने सभी सदस्यों से एकजुटता का आह्वान किया और मानवता की भलाई के लिए हमेशा तैयार रहने की...