सहारनपुर, जून 13 -- देवबंद रेलवे रोड पर नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें चिकित्सकों के हित एवं संगठन को मजबूत बनाने के लिए डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. इकरमपाल सिंह व डॉ. सुधीर गुप्ता का अभिनंदन किया। इस दौरान डॉ. कांता त्यागी ने कहा कि हमे आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा के समन्वय की दिशा में कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में हर्बल दवाइयों को प्रदर्शन कर उनकी गुणवत्ता की जानकारी दी। इस दौरान दिपेंद्र पुंडीर ने आयूर्वेदिक दवाइयों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विजेंद्र गोयल और संचालन डॉ. बीपी सिंह ने किया। इस दौरान डॉ. सुनिता सिंह, डॉ. हरपाल सिंह पुंडीर, डॉ. अजब सिंह, डॉ. संजीव जैन और डॉ. अशोक चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...