सिद्धार्थ, जुलाई 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। देश भर में कार्यरत आयुष चिकित्सकों का संगठन नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की एक और शाखा का गठन जनपद में भी किया गया। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम पर सर्वसम्मत से सहमति जताई गई। जल्द ही पूरे जिले में विस्तार देने के लिए सदस्यता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया। शहर स्थित एक मैरेज हाल में जनपद के दूरदराज से आये बीएएमएस और बीयूएमएस चिकित्सकों ने एक बैठक की। इस अवसर पर आपसी सहमति से नेशनल इंटिग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के लिए एक समीति का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. केपी पांडेय को संरक्षक घोषित किया गया। अध्यक्ष के लिए डॉ. जावेद कमाल के नाम पर सहमति बनी। इसके अतिरिक्त सचिव के लिए डॉ. रफीउद्दीन, उपाध्यक्ष के लिए डॉ. मसू...