अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- दुलहूपुर। जलालपुर नगर के नीमतल में स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। शाम ढलते ही नशेड़ियों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। एक नशेड़ी युवक जो नशे में धुत्त होकर पड़ा हुआ है जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। सभासद मो. साजिद, मो. आजम, मो. हसन, रईस अहमद व शोयब ने बताया कि शौचालय परिसर मेंे नशेड़ी युवकों की भीड़ शाम ढलते ही लग जाती है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीओ जलालपुर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पुलिस को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...