आदित्यपुर, अगस्त 5 -- चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने सोमवार की मध्यरात्रि को छापेमारी कर ट्रक में लदे 200 सीएफटी सफेद पत्थर तथा एक जेसीबी को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रक में लदे 200 सीएफटी पत्थर तथा एक जेसीबी को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में अग्रतर कारवाई करने के लिए जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...