आदित्यपुर, अगस्त 9 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह क्षेत्र में जंगली हाथियों के द्वारा फसलों को किए जा रहे नुकसान के खिलाफ शुक्रवार को कुशपुतुल में किसानों की बैठक चंडीचरण महतो की अध्यक्षता में हुई। किसानों ने वन विभाग से हाथियों के उत्पात पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही जंगली हाथियों को दलमा में प्रवेश कराने तथा हाथियों द्वारा फसलों और घरों को पहुंचायी गयी क्षति की मुआवजा राशि समय पर भुगतान करने की मांग की। बैठक में काफी संख्या में किसान मौजूद थे। इधर, जंगली हाथियों ने चांडिल के रसुनिया में कई किसानों के खेत में लगी धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...