आदित्यपुर, नवम्बर 12 -- चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी गांव में मंगलवार की देर रात चोरों ने भद्रेश्वर गोप के घर के दरवाज़े में छेद कर अंदर लगे छींटकनी को खोल कर चोर घर में घुसे और करीब एक लाख नकद एवं जेवरात समेत करीब तीन लाख रुपया की संपति की चोरी कर लिया। घरवालों ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और आंगन में सामान बिखरा पड़ा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा मामले की छानबीन की। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घरवालों के द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। इधर, ग्रामीणों ने गांव तथा इसके आसपास के इलाके में पुलिस गश्त को तेज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...