आदित्यपुर, जून 5 -- चांडिल। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के तिल्ला स्थित होदागोडा के पास खेत में एक जंगली नर हाथी की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर शशि प्रकाश रंजन व अन्य वनकर्मी घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। हाथी के शव के आसपास हाथी के मिले शौच में प्लास्टिक का बोरा मिलने से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि संभवतः प्लास्टिक के बोरा सहित धान के खाने से हाथी की स्थिति बिगड़ी हो। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...