आदित्यपुर, जनवरी 14 -- चांडिल, संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड के गांव रुपरु के टोला खरकोचा में मंगलवार तड़के दो जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया। हाथियों ने गौरांग महतो के खेत में लगी मिर्चा की फसल को पूरी तरह रौंद डाला। बालिका महतो के खेत में लगी आलू की फसल को खाकर नष्ट कर दिया। इसके अलावा सत्यवान महतो के खेत में लगी गोभी और बैंगन की फसल को भी नुकसान पहुंचाया। किसानों का कहना है कि कड़ी मेहनत से तैयार की गई फसल एक ही रात में बर्बाद हो गयी। वन विभाग को जानकारी देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है। इससे किसानों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इधर, दोनों जंगली हाथियों ने नीमडीह में उत्पात मचाने के बाद कुकड़ू में कुकड़ू-दारुदा सड़क मार्ग पर काफी देर तक डेरा जमाए रहा। इससे सड़क पर...