आदित्यपुर, सितम्बर 14 -- चांडिल। दुर्गापूजा को लेकर रविवार को नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगिलोंग में पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत जुगिलोंग में तीन महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया एवं करीब 300 किलो ग्राम जावा-महुआ को विनष्ट कर दिया गया। छापेमारी टीम को देखकर भट्टी के संचालक भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि अवैध देशी शराब भट्ठी संचालकों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। दुर्गापूजा को देखते हुए पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...