आदित्यपुर, अप्रैल 27 -- चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमडी में शादी शुदा युवक के द्वारा इंटर की छात्रा को अगवा करने के खिलाफ हुए बवाल तथा चार घरों को फूंकने की घटना के 18 घंटे से झिमडी पुलिस छावनी में तब्दील है। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रहे है। अभी भी झिमडी में पुलिस पदाधिकारी, भारी मात्रा में पुलिस बल,दमकल और एम्बुलेंस मौजूद है।काफी संख्या में महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रविवार की तड़के सुबह जमशेदपुर के आजादनगर से युवक-युवती को बरामद कर लिया है। इधर, पुलिस ने घटना के बाद करीब 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रविवार की सुबह 10 बजे तक झिमडी में स्थिति सामान्य थी। पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों और राहगीरों की चेकिंग कर रही है। नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने बताया कि स्थिति प...