आदित्यपुर, जुलाई 22 -- चांडिल। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल-पुरुलिया सड़क मार्ग (एनएच 32) पर ट्रक के धक्के से कार में सवार एक कावंरिया संजय मिहिर (38 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ओडिशा के बरगड़ जिला के बरबली का रहने वाला था। ट्रक में मुर्गी का दाना लदा हुआ था।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भागने में सफल रहा। इस दुर्घटना में तीन अन्य कावंरिया भी घायल हो गया।जिसमें संजीव साहू (38), घायल रोहित मिहिर (45), राजीव महाकुड (44) घायल है।तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया। इनमें रोहित मिहिर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. कार पर सवार सभी लो...