आदित्यपुर, नवम्बर 25 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह थाना क्षेत्र के लाकड़ी गांव में जमीन विवाद में युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव को घर से थोड़ी दूर पर फेंक दिया गया। सोमवार सुबह खोजबीन करने पर शव झाड़ियों से बरामद हुआ। पिता सुकराम मांझी के बयान पर थाने में गांव के ही तीन लोगों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है। लाकड़ी गांव के मकलीकोचा टोला निवासी सोनू मांझी (34 वर्ष) रविवार शाम घर से निकला था, पर नहीं लौटा। सोमवार सुबह घरवाले उसकी तलाश में निकले तो रास्ते में खून के धब्बे दिखाई दिए। खून के निशान को देखते हुए झाड़ियों तक पहुंचे, जहां सोनू मांझी का शव पड़ा मिला। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गयी थी। वह राजमिस्त्री का काम करता था। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर प...