आदित्यपुर, अगस्त 18 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात करीब 20 जंगली हाथियों ने नीमडीह प्रखंड के रामनगर और तिल्ला में दो दर्जन किसानों के खेत में लगी धान की फसल को रौंद दिया तथा उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के इस नुकसान से किसान काफी चिंतित हैं। किसानों ने वन विभाग से जंगली हाथियों से धान की फसल की सुरक्षा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...