आदित्यपुर, दिसम्बर 14 -- चांडिल। नीमडीह प्रखंड के चातरमा में धान खेत में कीचड़ में गिरकर बीमार हाथी ने आखिरकार रविवार की सुबह दम तोड़ दिया। शुक्रवार को हाथी खेत में गिरने के बाद वह उठ नहीं सका। रविवार की सुबह 7.05 बजे हाथी ने दम तोड़ दिया। गुजरात के वनतारा फॉरेस्ट तथा स्थानीय वन विभाग एवं पशुपालन विभाग की टीम हाथी का लगातार ईलाज कर रही थी। नीमडीह भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी डॉ. केके चौधरी ने बताया कि हाथी कमजोर हो गया था तथा उसे डिहाईड्रेशन हो गया था। फिलहाल, वन विभाग को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। टीम पिछले करीब 18 घंटे से खेत में ही हाथी का इलाज कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...