गया, अक्टूबर 11 -- थाना क्षेत्र के बारा टीला गांव में पुलिस ने देसी शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त की। मौके पर एक हजार लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया और 70 लीटर देसी शराब बरामद की गई। साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी जब्त कर थाना लाया गया। यह छापेमारी डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई। गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में शराब की अवैध फैक्ट्री चल रही है। पुलिस को देख आरोपी शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। इस मामले में जितेंद्र और अनुजी राजवंशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...