लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- मैगलगंज और नीमगांव थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार तरीके से हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उनके पास से चोरी के करीब 10 लाख रुपए के जेवर बरामद हुए हैं। चोरों के पास से तमंचा और बाइक भी मिली है। एसपी संकल्प शर्मा ने घटनाओं के खुलासे के लिए नीमगांव, मैगलगंज और स्वाट टीम को लगाया था। तीनों टीमें चोरी की तलाश में जुटी हुई थी। सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य पुलिस को मिले, जिससे चोरों की पहचान हो गई। पुलिस टीमों ने उनको गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान अजय चौधरी निवासी बरछत्ता थाना तम्बौर सीतापुर और मुस...