लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। रेंज और जिले मे समय पूरा होने पर तीन इंस्पेक्टर और एक महिला एसओ समेत कई पुलिस कर्मियों का दूसरे जिले में तबादला हो गया। नीमगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान का तबादला अयोध्या परिक्षेत्र तिकुनियां के प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया और इंस्पेक्टर विजय प्रताप का तबादला अयोध्या परिक्षेत्र में किया गया है। जिले में समय पूरा होने पर महिला थाने की एसओ श्रद्धा सिंह का तबादला उन्नाव जिले में हुआ है। इसके आलावा एसआई सुनील बाबू अवस्थी, महताब सिंह, सतीश चंद द्विवेदी, मुस्ताक देशराज सिंह समेत कई अन्य एसआई का तबादला भी गैर जनपद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...