फरीदाबाद, नवम्बर 2 -- फरीदाबाद। नीमका और मिर्जापुर गांव की सीमा के पास प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को ग्रेटर फरीदाबाद और आस-पास के गांवों के लोगों ने नीमका गांव के राजा जैतसिंह स्टेडियम में बैठक कर विरोध करने की रणनीति तैयार की। स्टेडियम में आयोजित बैठक में पहुंचे लोगों का कहना था कि नीमका और मिर्जापुर गांव की सीमा के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 25 एकड़ जमीन है। इस जमीन में कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाया जाना है। यहां कूड़ा प्लांट बनने से आस-पास के लोगों का रहना मुश्किल हो जाएगा। इस आंदोलन के संयोजक सेक्टर-76 आरडब्ल्यूए के प्रधान विनोद नागर ने बताया कि नीमका गांव में कूड़ा निस्तारण प्लांट बिल्कुल भी नहीं बनने दिया जाएगा। लोगों ने ग्रेटर फरीदाबाद में महंगे-महंगे घर खरीदे हुए हैं। इस प्लांट के बनते ही यह...