फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। गांव नीमका में एनटीपीसी के पास प्रस्तावित कूड़ा घर निर्माण के विरोध में शुक्रवार को भारी रोष देखने को मिला। गांव के हजारों लोग सुबह ही एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार शहर का कूड़ा गांवों में फेंकने की नीति अपना रही है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। ग्रामीणों ने बताया कि कूड़ा घर हमेशा आबादी से दूर बनना चाहिए। नीमका गांव में जहां कूड़ा घर बनाने की तैयारी है। वहां आसपास काफी संख्या में नई कॉलोनियां और सेक्टर बस चुके हैं, जिनमें हजारों लोग रहते हैं। कूड़ा घर बनने से आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा, दुर्गंध फैलेगी और भूज...