फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। नीमका जेल में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सम्मान से जीवन-अधिकार से रक्षा के तहत आयोजित किया गया। इसमें जेल में बंद बुजुर्ग महिला कैदी आदि शामिल हुए। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रितू यादव ने बताया कि कार्यम्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्ग महिला कैदियों ने जेल परिसर में करीब 45 पौधों का रोपण किया। इनमें नीम, करी पत्ता, अमरूद, जामुन, वट वृक्ष आदि के वृक्ष शामिल थे। प्रत्येक पौधे को उन वरिष्ठ नागरिक के नाम से टैग किया गया, जिसने उसे लगाया। रीतू यादव ने ने बुजुर्गों को बताया कि वृक्ष हमारे लिए काफी म...