नैनीताल, मई 27 -- भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम स्थित नीब करौरी बाबा पर आधारित फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने बताया कि इस फिल्म में वह बाबा के भक्त पूर्णानंद तिवारी का किरदार निभा रहे हैं। कैंची निगलाट क्षेत्र में वह 14 साल तक रहे थे। लाइन प्रोड्यूसर जतिन पांडे ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश, प्रयागराज में भी की गई। अब नैनीताल के आसपास क्षेत्र में शूटिंग की जा रही है। फिल्म में नीब करौरी बाबा की जीवनी को दर्शाया गया है। बताया कि फिल्म की शूटिंग करीब एक साल में पूरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...