गंगापार, सितम्बर 30 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा तहसील अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रयागराज-बांदा हाईवे से नीवी से लालापुर मार्ग का निर्माण तीन वर्ष पहले शुरू किया गया था इसके बावजूद निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है जबकि इसके निर्माण पर लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है। विभागीय जानकारी के अनुसार चार सौ बयालिस लाख छियासठ हज़ार रुपये खर्च हो चुके हैं। कार्य प्रारंभ तेरह मई दो हज़ार बाइस को हुआ था और कार्य पूर्ण होने की तिथि बारह मई दो हज़ार तेइस निर्धारित थी। पांच वर्षीय अनुरक्षण लागत सत्तर लाख ग्यारह हज़ार रुपये तय की गई थी, लेकिन आज तक सड़क का काम सिर्फ गिट्टी बिछाने तक सीमित है। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी ठेकेदार सीएल गुप्ता को दी गई थी, लेकिन मार्ग का वास्तविक निर्माण कार्य अब तक अधूरा ही पड़ा है। स्थान...