गंगापार, अक्टूबर 5 -- करछना ब्लॉक के नीबी गांव में पिछले आठ महीनों से पीने के पानी की गंभीर समस्या ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। जल निगम द्वारा 2018 में बनाई गई पानी की टंकी और बिछाई गई पाइप लाइन की गुणवत्ता में खामी के कारण पूरे गांव में पानी की आपूर्ति कभी सुचारू रूप से नहीं हो सकी। पाइप लाइन मानक के अनुरूप नहीं होने और ठेकेदार व जल निगम की लापरवाही के चलते कई हिस्सों में क्षति आ गई, और अब बोर से पानी पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। विभागीय अधिकारी प्रवीण कुट्टी को समस्या से अवगत कराया गया था, जिन्होंने एक महीने के भीतर सुधार का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोग सरकार से अपेक्षा कर रहे हैं कि जल जीवन मिशन ...