लातेहार, सितम्बर 11 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के चार सदस्यीय टीम ने संत जेवियर्स कॉलेज को स्थाई मान्यता प्रदान करने के लिए निरीक्षण किया। कॉलेज को नैक के द्वारा ए ग्रेड कॉलेज और यूजीसी के द्वारा इसे ऑटोनॉमस स्टेट्स दिया जा चुका है और विश्वविद्यालय से स्थाई मान्यता प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय अपनी सारी क्राइटेरिया को पूर्ण कर चुका है। मुख्य अतिथियों में चेयरपर्सन डॉ. आईजे. खलखो ( प्राचार्य जीएलए कॉलेज और डीन ऑफ कॉमर्स एनपीयू), डॉ. गजेंद्र सिंह ( डीन ऑफ साइंस,एनपीयू), डॉ नीता कुमारी सिंह (डीन ऑफ सोशल साइंस, एनपीयू), डॉ. आरके झा ( प्रॉक्टर ऑफ एनपीयू) उपस्थित थे। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत झूमर, स्वागत गान और नृत्य करके इनका स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. फादर एम. के जोश ने अतिथियों के...