अमरोहा, मार्च 17 -- कन्या गुरुकुल चोटीपुरा की छात्रा इंदु मथुरिया पुत्री रमेश चंद्र मथुरिया को यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में अंतरराष्ट्रीय योगासन कोच के रूप में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। इंदु डिबाई (बुलंदशहर) की रहने वाली हैं। इस समय गुरुकुल में एमए की छात्रा हैं। योगासन भारत द्वारा द्वितीय नेशनल योग आसन कोचिज़ प्रोग्राम 2024 का आयोजन साई सेंटर पर वर्ल्ड योगासन के नेतृत्व में हुआ। इस कोर्स में ए प्लस रैंक के साथ टॉप 4 कोचों में स्थान प्राप्त कर गुरुकुल चोटीपुरा की छात्रा इंदु नीदरलैंड्स में एंबेसडर ऑफ़ योगासन भारत के रूप में योगासन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत की अमूल्य धरोहर योग को आगे बढ़ाने के लिए वह अपना पूर्ण योगदान देंगी। गुरुकुल की प्राचार्या डा. सुमेधा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने इंदु की सफलता पर हर्ष जताते हुए शुभकामनाएं ...